घरेलू उपायों से करें बालों को स्‍ट्रेट - Every fit

Every fit

Bodybuilding tips, Nutrition,Workouts,Ghrelu nuskhe

Breaking

Breaking News

myntra

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, June 4, 2018

घरेलू उपायों से करें बालों को स्‍ट्रेट

घरेलू उपायों से करें बालों को स्‍ट्रेट

बालों को कैमिकल द्वारा स्‍ट्रेट करवाने से बालों को नुकसान हो सकता है। इसलिए अपने बालों को स्‍ट्रेट करने के लिए आपको घरेलू उत्‍पादों का इस्‍तेमाल करना चाहिए।


बालों को स्‍ट्रेट करने के प्राकृतिक उपाय

बालों को स्‍ट्रेट करने का फैशन आजकल बहुत तेजी से बढ़ रहा है। हर लड़की चाहती है कि उसके बाल स्‍ट्रेट हो। इसके लिए वह अपने बालों को स्‍ट्रेटनिंग मशीन या कैमिकल द्वारा स्‍ट्रेट कराती है। लेकिन इसका इस्‍तेमाल आपके बालों के लिए नुकसानदेह हो सकता है। इसलिए अपने बालों को स्‍ट्रेट करने के लिए आपको घरेलू उत्‍पादों का इस्‍तेमाल करना चाहिए। प्रकृति ने हमें कई सारे ऐसे उत्‍पाद दिये हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही अपने बालों को स्‍ट्रेट किया जा सकता है। अगर आपको घर पर ही बालों को स्‍ट्रेट करना है, तो यहां दिये कुछ प्राकृतिक तरीकों को अपनााया जा सकता है। 

शहद और दूध

दूध और शहद भी एक प्राकृतिक स्ट्रैटनर के रूप में काम करता है। एक कप दूध में दो बड़े चम्‍मच शहद और थोड़ी सी मैश की हुई स्‍ट्रॉबेरी मिलायें। अब इस पेस्‍ट को अपने बालों में लगाकर कम से कम 2 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर हल्‍के शैम्‍पू से बालों को धो दें। 

नारियल का तेल

नारियल के तेल को गुनगुना करके हल्‍की मसाज करते हुए अपने बालों में लगायें। तेल लगाने के बाद सिर को गर्म तौलिये से ढंक लें। इससे बालों में चमक आने के साथ बाल सीधे भी हो जाएंगे। 

दूध

एक स्‍प्रे बोतल में एक तिहाई कप पानी और थोड़ा सा दूध मिक्‍स कर लें। नहाने से 1 घंटा पहले अपने बालों पर इसे स्‍प्रे करें। और बालों को बड़े मुंह वाले कंघे से सुलझा लें। फिर अपने बालों को शैंपू से और कंडीशनर से धो लें। आपके बाल दोबारा शैंपू करने तक सीधे रहेंगे।

मुल्‍तानी मिट्टी और चावल का आटा

एक कप मुल्‍तानी मिट्टी में एक अंडा और पांच चम्‍मच चावल का आटा मिक्‍स कर बालों में पेस्‍ट लगाएं। इस दौरान बालों को सीधा रखने की कोशिश करें। 40 मिनट के बाद जब पेस्‍ट सूख जाए तब बालों को सादे पानी से धो लें। पेस्‍ट लगाने से एक रात पहले बालों में तेल लगाएं। इस पेस्‍ट को हफ्ते में एक बार कुछ महीनों के लिए लगाये।

जैतून का तेल

दो अंडों को फेटकर उसमें दो चम्‍मच जैतून का तेल मिला लें। ब्रश की मदद से इस पेस्‍ट को बालों में लगाएं। 1 घंटे के बाद इसे शैंपू से धो लें। इससे बाल सीधे होगें और उनमें मजबूती भी आएगी।

केले का पैक

दो पके हुए केले को अच्‍छे से मैश करके उसमें दो बड़े चम्‍मच शहद, दही और जैतून का तेल मिलाकर पेस्‍ट बना लें। इसे मिश्रण को अच्‍छे से मिलाकर पेस्‍ट बना लें। इस पेस्‍ट को अपने बालों लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बालों को अच्‍छे से धो लें। इस पेस्‍ट में मौजूद सभी तत्‍व आपके बालों को स्‍वस्‍‍थ, चमकदार और सीधा बना देगें।

नींबू का रस और नारियल दूध

नारियल के पानी और नींबू के रस को मिलाकर मिश्रण बना लें। इस मिश्रण को एक दिन के लिए फ्रीज में रख दें। इसके बाद यह एक क्रीमी पेस्‍ट तैयार हो जाएगा। इस मिश्रण को अपने सिर पर लगाकर और अच्‍छे से मसाज करें। इसके बाद हॉट टॉवल इस्‍तेमाल करें। एक घंटे बाद सिर को धो लें। यह प्रक्रिया सप्‍ताह में तीन बार दोहराएं। इससे बालों को पोषण मिलता है और बाल स्‍ट्रेट हो जाते हैं।

एलोवेरा जेल पैक

एलोवेरा आपके बालों के लिए एक अद्भुत जड़ी बूटी है। आपको बस इतना करना है कि आधा कप गर्म तेल और एलोवेरा जेल को मिलाकर मिश्रण तैयार कर अपने बालों में लगाना है। यह लगता हेयर मास्‍क की तरह है लेकिन काम कंडीशनर के रूप में करता है। 30-40 मिनट लगा रहने के बाद इसे धो लें। इससे आपके बाल बहुत चमकदार और स्‍ट्रेट हो जायेगें।

सिरका

सिरका भी बालों को स्‍ट्रेट करने में योगदान देता है। अपने बालों को धोने के बाद, पानी से भरे मग में सिरका की कुछ बूंदें मिलाकर बालों को धोने से बाल स्‍ट्रेट और अत्‍यधिक चमकदार हो जाते हैं। 

सोयाबीन तेल

एक चम्‍मच सोयाबीन तेल और दो बड़े चम्‍मच अरंडी के तेल को मिलाकर मिश्रण बना लें। इस म‍िश्रण को गर्म करें। तेल म‍िश्रण के ठंडा होने के बाद इसे अपने बालों की जड़ों में अच्‍छे से लगाये। बालों में मसाज करने के बाद इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर, एक हल्के शैम्पू का उपयोग कर अपने बालों को धो लें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages