सेहत बनाने का सीक्रेट फॉर्मूला - Every fit

Every fit

Bodybuilding tips, Nutrition,Workouts,Ghrelu nuskhe

Breaking

Breaking News

myntra

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, April 27, 2020

सेहत बनाने का सीक्रेट फॉर्मूला

कुदरत ने हमें सेहत बनाने के लिए जो चीजें दी हैं उनमें एक है मूंगफली। लोग इसे गरीबों का बादाम भी कहते हैं। मगर अब ये गरीबों का बादाम नहीं हर गई। जिन अमीरों को बॉडी बनानी है वो भी इसे खूब यूज कर रहे हैं। मूंगफली कमाल का फूड है। यही वजह है पीनट बटर आज बॉडी बिल्डरों की डाइट का अहम हिस्सा बन गया है।

टेस्ट मेल

जब नेचुरल डाइट से प्रोटीन की जरूरत पूरी करनी हो तो लोगों को सबसे पहले मूंगफली (Peanuts) की ही याद आती है। इंटरनेट पर इस तरह के सवाल अक्सर पूछे जाते हैं –

मूंगफली में प्रोटीन
100 ग्राम मूंगफली में कितना प्रोटीन होता है
मूंगफली के लाभ
मूंगफली के नुकसान
कितनी मूंगफली खानी चाहिए
मूंगफली के पोषण तथ्य / Nutrition Facts of Peanuts
कैलोरी (Calories) – 567

फैट (Fat) :
सैचुरेटेड (Saturated) – 7 ग्राम
पॉलिसैचुरेटेड (Polyunsaturated)- 16 ग्राम
मोनोसैचुरेटेड (Monounsaturated) – 24 ग्राम

कॉलेस्ट्रॉल (Cholesterol)- 0
कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate) – 16 ग्राम
फाइबर (Dietary fibe) – 9 ग्राम
शुगर (Sugar)- 4 ग्राम
प्रोटीन (Protein)- 26 ग्राम

*प्रति 100 ग्राम में

इसके अलावा में इसमें कैल्शियम, आयरन, विटामन बी6 और मैग्नीशियम प्रचुर मात्रा में होता है। सबसे ज्यादा मैग्नीशियम और उसके बाद आयरन इसमें सबसे अधिक होता है। यानी जिन लोगों को एनीमिया है उनके लिए मूंगफली बड़े काम की चीज है।

मूंगफली के लाभ / Benefits of Peanuts

मूंगफली के एक-दो नहीं कई लाभ हैं। इसमें फैट कम और प्रोटीन जबरदस्त होता है। सौ ग्राम मूंगफली में करीब 26 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। ध्यान रखें यहां हम छिले हुई मूंगफली के दानों की बात कर रहे हैं। जो लोग कम बजट में सेहत बनाना चाहते हैं वो मूंगफली के सहारे इस काम को अंजाम दे सकते हैं। इसके और भी कई लाभ हैं जैसे :

यह कॉलेस्ट्रॉल को कम करती है
यह पेट के कैंसर से बचाती है
ब्ल्ड शुगर को रेगुलेट करती है
याद्दाश्त तेज करती है
कमजोरी दूर करती है
प्रोटीन का प्रमुख स्रोत है
बालों को गिरने से बचाती है
वजन बढ़ने का रिस्क कम होता है
अवसाद से लड़ने में मदद करती है
स्किन की क्वालिटी इंप्रूव करती है
बुढ़ापे से लड़ती है

घर पर बनायें पीनट बटर/ Make peanut butter at home

आप घर पर भी शानदार पीनट बटर बना सकते हैं। इसका तरीका हम आपको बता रहे हैं। इसके लिए एक कप मूंगफली, एक चम्मच शहद, एक चम्मच खाने वाला तेल, एक जुटकी नमक की जरूरत होगी।
इसे बनाना बड़ा आसान काम है। बस इन सब चीजों को एक ब्लेंडर में डालें और चला दें। शानदार पीनट बटर तैयार है। इसे जैसे चाहें वैसे खाएं।

कितनी मूंगफली खानी चाहिए/ How much Peanuts should I eat

अगर आप अच्छी कसरत कर रहे हैं तो 100 से 150 ग्राम मूंगफली या पीनट बटर खा सकते हैं। मगर मैं हमेशा यही कहता हूं कि किसी एक चीज की बदौलत बॉडी बिल्डिंग नहीं करनी चाहिए। आप मूंगफली भी खाएं, साथ में राजमा, सफेद चने, पनीर, अंडे, दूध, दही, चिकन वगैरह भी खाएंगे तो ठीक रहेगा। अरे हां, सोयाबीन की बात करना भूल गया उसे भी अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं।

मूंगफली के नुकसान / Side Effects of Peanuts

बहुत ज्यादा मूंगफली खाने की वजह से बॉडी में मिनरल्स को एब्जॉर्ब करने की क्षमता प्रभावित होती है। अगर आप नमक वाली मूंगफली खाएंगे तो आपकी बॉडी में बहुत ज्यादा सोडियम पहुंच जाएगा। ज्यादा सोडियम काफी नुकसानदायक होता है। इससे बॉडी जरूरत से ज्यादा पानी भी रिटेन करने लगती है।

इसलिए ये जरूरी है कि आप सीमित मात्रा में ही मूंगफली का सेवन करें और हां कसरत जरूर करें। बहुत ज्यादा मूंगफली खाने के कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं, जिनकी हमें जानकारी होनी चाहिए –

पेट में गैस बनना
भूख कम होना
वजन बढ़ना
हाई ब्लड प्रैशर
बॉडी में मिनरल्स की कमी

अंत में
कितनी मूंगफली खानी है ये तो आपको खुद तय करना होगा। अगर आप एक बार में ढेर सारी मूंगफली खाते हैं तो उसके साथ प्याज और हींग या काला नमक भी रखें। इससे पेट में गैस नहीं बनेगी। वैसे ज्यादा असान तरीका यही रहेगा कि पीनट बटर खाएं। इसे आप ब्रेड पर लगाकर या फिर शेक में या फिर ओट्स वगैर में भी डालकर खा सकते हैं।

 

 



from bodylab.in https://ift.tt/2KAUDVK

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages