Question – Sir main kafi time se workout kar raha hon but mene jayda kabhi supliment use nhi kiye bus 1-2 time use kiye the weight gainer and whey protein now last 1.5 year se me workout nhi kar raha and diet bhi band kardi he so meri health down ho gai he for my type so me phir se start karna chahta hon gym i can use BCAA
my age 29 and height 5.9 weight now 69 around which product is good for me whey protein BCAA ya Weight gainer or mucles gainer – ankit jain
Answer – अगर मैं लुक के हिसाब से देखूं तो अभी आप दुबले पतले ही दिखते होंगे क्योंकि आपकी हाइट ठीक ठाक है। अब ये आपको तय करना है कि आप दिखना कैसा चाहते हैं। मेरी सलाह ये है कि अभी आप थोड़ा गेन करें। हां आप चाहें तो बीसीएए ले सकते हैं मगर पहली प्राथमिकता रहेगी व्हे प्रोटीन। अगर आपको फैट से परहेज नहीं है तो अभी आप शुरू में वेट गेनर या मसल गेनर दोनों में से कुछ भी यूज करें। जब साइज मन माफिक हो जाए तो आप फिर व्हे प्रोटीन पर आ जाएं ओर डाइट में कार्ब को कंट्रोल कर लें।
Question –hame biseps bhadane hai 22 inch tak – swapnil pawar
Answer – ये तो कुछ ज्यादा ही साइज बता रहे हैं आप भाई। अगर साथ में ये भी लिख देते कि अभी कितना साइज है तो मैं जरा सही तस्वीर रख पाता। खैर में आपको साफ तौर पर बता दूं इतना साइज स्टेरॉइड के बिना संभव नहीं है। मैं आपको किसी गलत फहमी में नहीं रखना चाहता।
Question –Sr. mujhhe aaj hi AK Doctor sahb ne Dexona tablet sirf 10 dino ke liye kuchh vitamins ke sirf ke sath diye hai kya khana sahi hoga – Taraknath prasad
Answer – अरे भाई डॉक्टर ने दिया है तो कुछ सोच समझ कर ही दिया होगा। और वैसे भी डेक्सोना है तो दवाई ही। मैं तो बस मिसयूज न करने की बात कहता हूं।
Question –Sir Mera naam Prashant hai .Mera wait 47 kg hai or meri lambai 168 cm hai .mujhe apna wait normal krne ke liye kya krna Chahiye or Kitna protein Lena Chahiye or ha sir exercise nhi krta hu ..plz Kuch tips de.
Thanks sir – prashant
Answer – 7 में से पांच दिन जिम करें। एक दिन एक बॉडी पार्ट की 4 कसरत करें। ट्राइसेप्स और बाइसेप्स एक ही दिन करें और उसके अगले दिन रेस्ट रखें। तीन से चार सैट लगाएं और रैप 6 से 12 के बीच रखें। डाइट में आपको बॉडी वेट के प्रतिकिलो पर एक से डेढ़ ग्राम प्रोटीन चाहिए होगा। गेनिंग करना एक प्रोसेस होता है हमें लंबे समय तक उम्दा डाइट लेनी होती है। आपको अपनी जरूरत से 500 से 700 कैलोरी हर दिन ज्यादा लेनी होती है, तब जाकर गेनिंग शुरू होती है।
आलू, केले, राजमा, सोया चंक्स, चिकन, अंडे, मक्कखन, मूंग की दाल, मूंगफली, पनीर, सलाद, दूध ये सभी चीजें आपकी डाइट में होनी चाहिए कम या ज्यादा।
Question –How to gain biceps and triceps – Kuldeep
Answer – If you want to grow muscles focus on whole body and big muscles like shoulder, Back and squats. Biceps and triceps are small muscles. We often overtrain biceps and triceps. Train them only once in a week. Gain some weight to grow more muscles
Question –Sir meri age 19 hai me body show ki tayari kr rha hu me anabol use kr skta hu uske bad pct kr lunga koi problem to nhi hai – Uvess qurshi
Answer – नहीं एनाबोल तो गेनिंग के लिए यूज होती है। बॉडी शो के लिए तो आपको पानी सुखाना होगा। मेरी सलाह में ये ठीक नहीं है।
Question –DECA cycle के साथ मल्टी विटामिन teb भी चला सकते हैं क्या..?? – Dilip
Answer – हां बिल्कुल चलानी चाहिए।
Question –Mere pass weight plate
Bench dumbell rod barbell rod hai
Ghar par exercise karta hu exercise chart chaiye
Or kya me aakpi feesh
Pay se bhej sakta hu
Exercise chart kitne time ka doge guruji – arjun
Answer – भाई पहले आपको एक लेख का लिंक दे रहा हूं आप उसे टाइम निकाल कर पढ़ लें उसमें आपको ये समझ आ जाएगा कि घर पर कसरत कैसे करनी है। फिर उसके बाद अगर आपको वर्कआउट चार्ट की जरूरत लगे तो bodylabin@gmail.com पर मेल करके बताना कि आपको वर्कआउट चाहिए। पहले आप ये लेख पढ़ो – http://bit.ly/2QFrJpT
Question –Sir to mai Kya khau health grow karne k liye – Priya sharma
Answer – आपको एक लेख का लिंक दे रहा हूं मैंने ही लिखा है इसमें एक डाइट चार्ट भी है और वजन बढ़ाने के कई तरीके भी लिखे हैं। उस डाइट चार्ट को अपने हिसाब से कम ज्यादा करके एडजस्ट कर लें। http://bit.ly/2wBsI17
Question –sir kya sprint karne se fat kam hota h
daily routine 2 exercise body part and 4 exercise sides/lower abs/core ( alternate)
10 sprint 100 meter
wait 80 se niche nahi ja raha
hight 6 feet 2 inch h – paras sharma
Answer – हां इससे वेट कम होता है, लेकिन इतने से काम नहीं बन रहा तो आपको और आगे जाना होगा। आप लॉन्ग रन पर निकला करें और डाइट पर खास फोकस रखें। चीनी छोड़ें, नमक कम करें, रोटी की बजाए ओट्स, दलिया, उबले राजमा, उबले चने, उबली मूंग, उबले बीन्स खाएं। दिन में चावल और ब्राउन ब्रेड चल जाएगा। इसके अलावा चिकन चेस्ट, एग व्हाइट खाएं। शाम के बाद से खाने में कार्बोहाइड्रेट न के बराबर रखें। गर्म पानी ही यूज करें। एक्सरसाइज के बाद कार्डियो जरूर करें।
Question –Sir m 1200 danabol tablet kha chuka hunga or mera size BHI bahut accha hogaya tha 3 months ho gaya d bol ko chod diya fir se size km ho gaya kya m nolvadex se PTC kr sakta hu mera weight BHI km ho gaya h – Anil
Answer – ये बिल्कुल नेचुरल है। डेनाबोल के यूज से बॉडी में वाटर रिटेंशन हो जाता है और जब आप डेनाबोल छोड़ देते हैं तो पानी घटने लगता है, लेकिन इस दौरान आपने जो भी मसल्स गेन किया होगा वो कहीं नहीं जाएगा। आप अपनी डाइट बनाए रखें। हां आपको पीसीटी जरूर करनी चाहिए। जो भी दवा आपके पास है उससे कर सकते हैं।
from bodylab.in http://bit.ly/2QwakQ3
No comments:
Post a Comment