सीधे खड़े होकर अपने दोनों हाथों को पीछे ले जाएं।
बाहर की ओर हथेलियों को रखते हुए बारबेल को पकड़ें।
अब कलाइयों से ताकत लगाते हुए बारबेल को ऊपर नीचे मूव कराएं।
4. वेट रोल
अपनी लम्बाई के बराबर एक रस्सी में एक तरफ कुछ वेट बांध लें।
दूसरी तरफ के सिरे को एक छोटे से पाइप या लट्ठे के टुकड़े में बीचों बीच बांध लें।
सीधे खड़े होकर दोनों हाथों से पाइप को पकड़ें और वेट को नीचे लटका रहने दें।
अब हाथों को सीधा सामने की ओर रखते हुए इस पाइप को रोल करते हुए रस्सी को इस पर लपेटें।
5. फारमर्स कैरी
दोनों हाथों में जितना ज्यादा से ज्यादा भारी डंबल आप उठा सकें उठा लें
अब हाथों को साइड में रखते हुए ये डंबल लेकर जितना दूर चल सकते हैं, चलें।





No comments:
Post a Comment